Breaking News

सीआर-वी पर आधारित है होंडा की यह नयी एसयूवी, कंपनी ने जारी करी कुछ जबरदस्त तस्वीरे

होंडा ने अपनी नयी एसयूवी ‘ब्रीज’ की फोटो जारी की हैं. जिसे चाइना के मार्केट में लोकप्रिय एसयूवी सीआर-वी के साथ बेचा जाएगा. इसका निर्माण जापानी कार निर्माता चाइना के गुआंगजो मोटर्स की साझेदारी में करेगा.

 

जैसा कि फोटोज में देखा जा सकता है, होंडा ब्रीज सीआर-वी पर आधारित है  इसकी चौड़ाई  ऊंचाई भी इसकी के समान है, लेकिन यह सीआरवी से थोड़ी लंबी होगी. इसकी फ्रंट स्टाइल सीआरवी  की तुलना में अधिक आधुनिक दिखती है  इसमें मोटे क्रोम बैंड के साथ एक नया  बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है. होंडा कि दूसरी गाड़ियों जैसे कि एकॉर्ड (विदेश में बेची जाने वाली)  सिविक में देखने को मिलता है. ब्रीज़ में सीआर-वी के जैसा ही बम्पर डिज़ाइन मिलता है, लेकिन इसका एलईडी  हेडलाइट डिज़ाइन सीआर-वी से थोड़ा ज्यादा चौड़ा है.

इंटिरियर की बात की जाए, तो ब्रीज में फाइव सीटर केबिन है, जिसमें सीआर-वी की तुलना में छोटी परिवर्तन किए गए हैं. हुड के अंदर नयी एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 193hp पैदा करता है  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए उपयुक्त है. नयी एसयूवी को चाइना के मार्केट में ब्लैक एडिशन पैकेज के बेची जाएगी, जिनमें ब्लैक एलॉय व्हील, विंग मिरर दिए जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...