Breaking News

कोविंद व मोदी ने अटल स्मारक पहुँच कर वाजपेयी जी की पहली पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हिंदुस्तान रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  पीएम नरेंद्र मोदी सदैव अटल स्मारक पहुंचे.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी अड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.अटल जी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य  पोती निहारिका ने भी स्मृति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 

पिछले सप्ताह कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद मोदी ने देश के नाम संबोधन में भी अटल जी को याद किया था. उन्होंने बोला था कि जो सपना सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर, चिकित्सक श्यामा प्रसाद मुखर्जी  अटल बिहारी वाजपेयी के साथ करोड़ों देशभक्तों का था, वह अब पूरा हो गया है.

तीन बार देश के पीएम रहे अटलजी
अटल बिहारी वाजपेयी सबसे पहले 1996 में 13 दिन के लिए पीएम बने. बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें त्याग पत्र देना पड़ा. दूसरी बार वे 1998 में पीएम बने.सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए. 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार पीएम बने. इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया.

2014 के दिसंबर में अटलजी को हिंदुस्तान रत्न देने का ऐलान किया गया. मार्च 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटोकॉल तोड़ा  अटल जी को उनके घर जाकर हिंदुस्तान रत्न से सम्मानित किया.

About News Room lko

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...