Breaking News

एम्‍स में जीवन सपोर्ट सिस्‍टम पर रह कर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे अरुण जेटली की हालत हुई गंभीर

9 अगस्‍त से एम्‍स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने  उनकी तबीयत जानने नरेन्द्र मोदी सरकार के सभी मंत्री कुछ ही देर में एम्‍स जाएंगे राज्‍यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार प्रातः काल एम्‍स पहुंचकर उनका हाल जाना बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी आज अरुण जेटली को देखने पटना से दिल्‍ली आएंगे इससे पहले शुक्रवार रात को गृह मंत्री  भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने एम्‍स पहुंचकर जेटली का हालचाल जाना

 

एम्‍स में भर्ती पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम को फिर बिगड़ी थी उनके दिल  फेफड़े अच्छा तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल जीवन सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक दिल  सांस संबंधी सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके दिल  फेफड़े अच्छा तरीका से कार्य नहीं कर रहे हों

 

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली को घबराहट  कमजोरी की शिकायत के बाद 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला  बीजेपी के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...