Breaking News

पाकिस्तान पत्रकारों के सवाल का अकबरुद्दीन ने दिया अनोखा जवाब, कहा :’बातचीत आपसे ही शुरू…’

 संयुक्त देश सुरक्षा परिषद (यूएनएनसी) की  को गुप्त मीटिंग हुई. इसमें हिंदुस्तान ने साफ कर दिया कि कश्मीर हमारा आंतरिक मुद्दा है. अगर पाक को वार्ता प्रारम्भकरनी है तो आतंकवाद पर लगाम लगाए. इसके बाद यूएन में हिंदुस्तान के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया ब्रीफिंग की. इसमें पाकिस्तान के 3 पत्रकार उपस्थित थे. इससे पहले चाइना  पाकिस्तान के प्रतिनिधि मीडिया से मुखातिब हो चुके थे.

 

अकबरुद्दीन ने सबसे पहले पाकिस्तान पत्रकारों को ही सवाल पूछने को कहा. एक पत्रकार ने कहा, ‘‘भारत की पाक के साथ वार्ता कब प्रारम्भ होगी?’’ इस पर अकबरुद्दीन पोडियम से नीचे उतरकर पाकिस्तान पत्रकारों के पास गए. उनसे हाथ मिलाते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘इसकी (बातचीत की) आरंभ मैं आपसे ही करता हूं.’’ ब्रीफिंग हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने अकबरुद्दीन के इस कदम का स्वागत किया.

‘हम शिमला समझौते के लिए प्रतिबद्ध’
अकबरुद्दीन ने पोडियम की तरफ लौटते हुए कहा, ‘‘हम दोस्ती के लिए अपना हाथ पहले ही बढ़ा चुके हैं. हम शिमला समझौते को लेकर प्रतिबद्ध हैं. अब हम पाक की तरफ से जवाब का इंतजार कर रहे हैं.’’

इससे पहले पाकिस्तान पत्रकार ने पूछा था कि दोनों पड़ोसियों के बीच कोई सम्पर्क नहीं है. भारत, पाकिस्तान का निवेदन का जवाब क्यों नहीं देता. इस पर अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘बातचीत प्रारम्भ करने के लिए आतंकवाद समाप्त कीजिए. पाकिस्तान जो रवैया अख्तियार कर रहा है, वह जमीनी सच्चाई से बहुत ज्यादा दूर है. पाकिस्तान जिहाद  आतंकवाद को बढ़ावा देता है.’’

 

About News Room lko

Check Also

ढाका-खुलना हाईवे पर बस-पिकअप ट्रक में टक्कर, एक ही परिवार के पांच समेत 14 लोगों की मौत

बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर में 14 ...