Breaking News

राजभवन ने प्रमुख सचिव गृह को दिए IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजभवन ने यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी के खिलाफ आई एक शिकायत का संज्ञान लेकर सख्त रुख अपनाते हुए प्रमुख सचिव गृह को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल के उप सचिव नवीन चन्द्र ने यह कार्यवाही राजधानी स्थित नामचीन एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की एक शिकायत पर की है और इसकी सूचना व्यक्तिगत पत्रवाहक के माध्यम से पत्र भेजकर उर्वशी को भी दी है।

याचिका संख्या 13435/MB/2019 के निस्तारण

नवीन चन्द्र ने अपने पत्र में याचिका संख्या 13435/MB/2019 के निस्तारण आदेश दिनांक 10-05-2019 में हाई कोर्ट द्वारा अमिताभ के खिलाफ की गई प्रतिकूल टिप्पणियों का संज्ञान लेकर यूपी के पूर्व प्रमुख सचिव गृह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए शिकायतकत्री समाजसेविका उर्वशी की शिकायत की छायाप्रति और संलग्नक को मूल रूप में वर्तमान प्रमुख सचिव गृह को भेज दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...