Breaking News

यूपी के पूर्वी क्षेत्र में जियो ने जोड़े आठ लाख से भी ज़्यादा उपभोक्ता

लखनऊ। ट्राई की जुलाई 2019 की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश केे पूर्वी क्षेत्र में जियो ने अकेले जून महीने में मई की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। जबकि जियो और बीएसएनएल को छोड़ बााकी सब टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल और वोडा-आईडिया ने उपभोक्ता खोये हैं।

जून महीने में जियो ने जहां 803836 ग्राहक जोड़े हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल सिर्फ 75522 उपभोक्ता जोड़ने में सफल रहा।

Jio added 9.62 Lacs eastern up users in the month of march

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वोडा-आईडिया ने इसी अवधि में काफी मात्रा में ग्राहक खोये हैं। जहां वोडा-आईडिया ने 182865 उपभोक्ता खोये,जबकि दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल ने 60266 उपभोक्ता खोये।

ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में जियो ने जून 2019 में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। लगभग 82 .68 लाख जो की पिछले महीने की 81 .80 लाख से भी ज़्यादा है। वहीं वोडा-आईडिया ने 41.45 लाख और एयरटेल ने 29883 लाख उपभोक्ता पूरे देश में खोये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...