Breaking News

जानिये कब है हरतालिका तीज व्रत, ज्योतिष विद्वानों के अनुसार पूजा मुहूर्त व व्रत

मां पार्वती का सौभाग्यदायक पर्व हरतालिका तीज इस वर्ष 1 और 2 सितंबर को मनाए जाने को लेकर मतभेद है। कुछ इसे 1 को मनाए जाने का समर्थन कर रहे हैं जबकि कुछ इसे 2 को मनाए जाने के पक्ष में हैं।


चित्रा पक्षीय कैतकी गणना से तैयार पंचांगों में हरतालिका तीज 1 सितंबर को दिखा रहे हैं। जबकि अन्य पंचाग में हरतालिका तीज का व्रत 2 सितंबर को बताया जा रहा है।

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार धर्मशास्त्र व शताब्दी पंचांग का आधार मानकर 1 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखना श्रेष्ठ बताया गया है।

इस बार ग्रह गोचर के तिथि अनुक्रम से तृतीया तिथि को लेकर दो गणनाओं का अलग-अलग मत प्रकट हो रहा है। चित्रा पक्षीय पंचांग में हरतालिका तीज 1 सितंबर रविवार को सुबह 8.28 के बाद लगेगी। जो अगले दिन सोमवार को सुबह 8.58 तक रहेगी।
वहीं ग्रहलाघवी पद्धति से निर्मित पंचागों में 2 सितंबर को हरतालिका तीज बताई गई है। इस दिन तृतीया तिथि 2 घंटे 45 मिनट रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। 2 तारीख को आधे दिन हरतालिका तीज है। इसी दिन गणेश स्थापना होगी अत: 1 सितंबर को तीज मनाया जाना उचित है।

अत: इस बार यह व्रत 1 सितंबर 2019, रविवार को है।
शुभ मुहूर्त सुबह 5.27 से 7.52 तथा प्रदोष काल पूजा मुहूर्त शाम 17.50 से 20.09 तक है।

About News Room lko

Check Also

टीएमयू में त्रिशला नंदनवीर की निकली भव्य शोभायात्रा

मुरादाबाद। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बड़ी ...