Breaking News

दुल्हन की तरह तैयार हुई Mathura नगरी,आज मनेगी जन्माष्टमी

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म समारोह आज मथुरा (Mathura) में मनाया जाएगा। आज लाखों की संख्या में भक्त उत्तर प्रदेश के मथुरा में मनार्इ जाने वाले जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

Mathura नगरी सज-धज कर तैयार

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए आज मथुरा नगरी सज-धज कर तैयार है। मथुरा में जन्माष्टमी की रौनक ही कुछ अलग होती है। एेसे में इस खास अवसर पर यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

उल्‍लास आैर जय कन्हैयालाल की जयकारे

मुख्य कार्यक्रम शाम को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में आयोजित होंगे। – कपिल शर्मा (सचिव, श्रीकृष्ण जन्म स्थानसेवा संस्थान)

हर तरफ उल्‍लास आैर जय कन्हैयालाल की जयकारे सुनाए दे रहे हैं।ये श्रद्धालु आज वृंदावन या गोवर्धन और बरसाना में उत्सव मनाएंगे। राधा रमन मंदिर में, राधा दामोदर मंदिर और शाह जी समेत अन्य दूसरे मंदिरों में भी आज ही जन्माष्टमी मनार्इ जाएगी।

आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए किए गए हैं। – बब्लू कुमार (एसएसपी)

प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। वहीं संस्थान के ट्रस्टी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने तीर्थयात्रियों को कैमरे, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट न ले जाने की सलाह दी।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 26 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपके घर ...