Breaking News

Governor : अयोध्या में ही बने राम मंदिर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के Governor राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होना चाहिए लेकिन मंदिर का मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो भी निर्णय हो उसका सभी भारतीयों को अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायालय का सम्मान संविधान व समाज के दृष्टिकोण से आवश्यक है

Governor राम नाईक ने

ये बातें राज्यपाल Governor श्री नाईक ने शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं। उन्होंने महिला आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि यह मामला संविधान के तहत लोकसभा व राज्यसभा का होता है वहां राजनीतिक पार्टियों का निर्णय लेने का काम है।
उन्होंने कहा कि देश में महिला सशक्तिकरण तेजी से हो रहा है जिसे प्रेरणा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाएं खुद आगे बढ़ सकती हैं। वहीं दूसरी ओर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री नायक ने स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 16 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक, 55 मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व 18 मेधावियों को दान स्वरूप स्वर्ण पदक प्रदान किया। इसके अलावा 674 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की।

 

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...