Breaking News

कोलंबियाई कोच ने की भारत की तारीफ

कोलंबियाई कोच ओरलांडो रेस्ट्रेपो फीफा अंडर-17 विश्व कप के दूसरे मैच में भारत के प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने टीम के संयोजित डिफेंडरों की प्रशंसा की। भारत को ग्रुप ए के दूसरे मैच में कोलंबिया से 1-2 से हार मिली लेकिन मेजबान टीम के लिये यह फीफा विश्व कप में ऐतिहासिक गोल रहा। रेस्ट्रेपो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारत बढ़िया खेला। खिलाड़ियों और कोच को बधाई। उन्होंने काफी अच्छा बचाव किया और वे काफी संगठित थे। हमें लगा कि हमें गोल करने के मौके में थोड़ा धैर्य बरतना चाहिए था।’’

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...