Breaking News

तट पर डूबा जहाज,10 लापता

फिलिपीन तट से कुछ दूरी पर, हांगकॉंग में पंजीकृत एक मालवाहक जहाज डूब गया। इस जहाज पर सवार चालक दल के 10 सदस्य लापता हो गए हैं। जापान के तटरक्षक ने इसकी जानकारी दी। जापान के तट रक्षक ने बताया कि मालवाहक जहाज एमराल्ड स्टार ने सुबह संकट वाला संकेत उस समय भेजा था जब वह फिलिपीन के पूर्वी तट से करीब 280 किलोमीटर की दूरी पर था।
बयान में कहा गया है कि इस पर चालक दल के 26 सदस्य सवार थे, सभी सदस्य भारतीय थे। तट रक्षक ने बताया कि वहां से गुजर रहे तीन मालवाहक जहाजों ने चालक दल के 16 सदस्यों को समुद्र से बचा लिया। मालवाहक जहाज भी उस क्षेत्र के तलाश अभियान में शामिल हो गया है, जहां इस जहाज के डूबने की आशंका है। तट रक्षक द्वारा दो गश्ती विमान को भी तलाश के लिए भेजा गया है। वहीं, तीन गश्ती नाव अभी भी रास्ते में हैं क्योंकि क्षेत्र में तूफान आने से उनकी रफ्तार कम हो गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...