Breaking News

PM Modi ने लिखा-राष्ट्रपति पुतिन, भारत में आपका स्वागत है

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और PM Modi के बीच आज दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं जिसमें रूस से भारत द्वारा खरीदा जाने वाला एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम भी शामिल है। इस दौरान दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौते होने की उम्‍मीद लगायी जा रही है।

ये भी पढ़ें – Kamal Nath : कांग्रेस को नहीं पड़ेगा फर्क

PM Modi ने गले लगाकर किया स्वागत

अपने दो दिनी दौरे के तहत रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन गुरुवार को भारत पहुंचे हैं। गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने पुतिन के गले मिलकर उनका स्‍वागत किया था। इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां पहुंचने पर पुतिन की अगुवानी की थी। जिसके बाद व्‍लादिमीर पुतिन लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास गए जहां दोनों नेताओं ने आमने-सामने बैठक की।

ये भी पढ़ें – Tanya Rastogi बनी ‘वीमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर‘

आज हो रहे 19वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में दोनों नेता विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

बता दें बैठक के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन, भारत में आपका स्वागत है। बातचीत को लेकर उत्सुक हूं, इससे भारत-रूस संबंध और प्रगाढ़ होंगे।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...