Breaking News

बूथ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ : आर.के. चौधरी

रायबरेली। सदर विधान सभा क्षेत्र का विशाल बूथ स्तरीय सम्मेलन झकरासी बाजार के मैदान में पूर्व प्रत्याशी आर.पी. यादव के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस बूथ स्तरीय सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि आर.के. चौधरी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री आर.के. चैधरी ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है। इसलिए 14 अक्टूबर व 28 अक्टूबर को होने वाली मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक बूथ स्टार पर कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर वोटर लिस्ट में छूटे हुए नामों को चढ़वाने में लग जायें ताकि आने वाले लोकसभा व विधान सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद मिल सके।

जनसमूह ही हमारी शक्ति : आर.के. चौधरी

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादियों को झूठे और फरेबियों से निपटने के लिए पार्टी के नौजवानों को आगे आना होगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करना होगा। पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पार्टी का सम्पूर्ण नेतृत्व आपके साथ है। आप मोहल्ले-मोहल्ले जाइए और मतदाता सूची के पुनरीक्षण में छूटे हुए मतदाताओं को सम्मिलित कराने का कार्य करें।

पार्टी के पूर्व प्रत्याशी आर.पी. यादव ने समस्त बूथ कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जो हजारों का जनसमूह यहाँ पर उपस्थित है,वही हमारी शक्ति है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन व जिला महासचिव मो. इलियास ने किया।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

सममेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व डीजीसी ओ.पी. यादव, जिला उपाध्यक्ष ईo वीरेन्द्र यादव, विधान सभा अध्यक्ष विनय यादव, राजेश मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पाण्डेय, बुधेन्द्र सिंह, जितेन्द्र मौर्या, गजाधर प्रसाद मौर्या, छोटेलाल पासी, पारूल बाजपेयी, चन्द्रराज पटेल, शमशाद खाँ, विनोद रावत, पप्पू यादव, राम प्रसाद बौद्ध, शशि यादव, डाo एम.आई जावेद, अज्जू खाँ, विनोद यादव, सुरेश पटेल, राकेश पटेल, रिंकू यादव, अखिलेश माही, राजकुमारी पासवान समेत हजारों की संख्या में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

दो बाइक की आमने-सामने से आपस में टक्कर, पति-पत्नी सहित तीन घायल

अलीगढ़: आमने-सामने से दो बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर से दोनों बाइक पर सवार ...