Breaking News

योगी ने किया प्रयागराज और, भाजपा की लिस्ट में अब भी Allahabad

लखनऊ। योगी सरकार ने हाल ही में Allahabad इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया है। नाम बदलने को लेकर विरोध हो रहा है और इसको लेकर सियासत भी हो रही है। आधिकारिक रूप से इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखा जाने लगा है।

ये भी पढ़ें :- Togadia ने दिया भाजपा के खिलाफ नारा मंदिर नहीं तो वोट नहीं

प्रयागराज का नाम Allahabad

मगर नाम बदलने वाली पार्टी भाजपा की लिस्ट में अब भी प्रयागराज का नाम Allahabad इलाहाबाद ही लिखा जा रहा है । 21 अक्टूबर को भाजपा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की, जिसमें कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस लिस्ट में भाजपा ने अंकित पांडेय को इलाहाबाद की जिम्मेवारी दी है। भाजपा की इस लिस्ट में प्रयागराज की जगह इलाहाबाद नाम लिखा है। बता दें कि लंबे समय से संत और स्‍थानीय लोग इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मांग कर रहे थे। अगले साल प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है जिसमें दुनियाभर से करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। कुंभ से पहले नाम बदलकर योगी सरकार ने भले ही एक खास वर्ग को खुश करने की कोशिश की है, मगर इसको लेकर सोशल साइट्स पर योगी सरकार को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...