Breaking News

Unreserved टिकट के लिए अब नहीं लगाना होगा लम्बी कतार

अक्सर Unreserved अनारक्षित रेलवे टिकट्स को खरीदने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगाना होता था। इससे कई बार उनकी ट्रेन छूट जाती है या कई बार वे बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हो जाते थे। मगर, अब रेलवे ने 1 नवंबर से नया नियम लागू कर दिया है। इसके बाद लोग अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित रेलव टिकट सिस्‍टम (UTS) की वेबसाइट से यह टिकट ले सकेंगे।

1 PNR से अधिकतम 4 Unreserved टिकट

अनारक्षित टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और एक यात्री एक पीएनआर से अधिकतम 4 टिकट बुक करा सकेगा। हालांकि, इस सेवा को रेलवे अभी अपने कुछ जोन में दे रहा है, लेकिन 1 नवंबर से यह सेवा पूरे देश में शुरू हो जाएगी।

  • इसके साथ ही 1 नवंबर से रेलवे पूरे देश में ट्रेन टिकट के साथ मासिक पास लेने की सुविधा इसी माध्‍यम से देगा।
  • रेलवे ने यह योजना चार वर्ष पहले शुरू की थी। धीरे-धीरे इसे 15 जोन में लागू किया है।
  • अब रेलवे इसे पूरे देश में शुरू करने जा रहा है।
  • रेलवे के मुताबिक, पिछले 4 वर्षों में इस ऐप से लगभग 45 लाख पंजीकृत यूजर्स हैं और प्रतिदिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जा रहे हैं।
  • इसके इस्तेमाल के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके माध्यम से केवल चार टिकट खरीदने की अनुमति होगी।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...