Breaking News

Bengali association : विजया मिलन कार्यक्रम आयोजित

रायबरेली।बंगाली समाज bengali association के तत्वाधान में सत्य नगर स्थित काली मंदिर परिसर में जिले के समस्त बंगाली परिवारों द्वारा विजया मिलन सम्मेलन व सम्मान समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया।कार्यक्रम में डा0 अनिल बिहारी षड़ंगी, सत्येन्द्र मल्लिक एवं निर्मल मुखर्जी को पुष्प गुच्छ देकर एवं समुदाय की वयोवृद्ध महिलाओं क्रमशः श्रीमती राधारानी बैनर्जी, श्रीमती अनिमा चक्रवर्ती तथा श्रीमती पूर्णिमा बैनर्जी को एसोसिएशन की ओर से शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

वयोवृद्ध महिलाओं का सम्मान

इस अवसर पर युवाओं द्वारा एकल नृत्य व गायन के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अनीता मुखर्जी, पामा मल्लिक, कंचन षड़ंगी व रिंकू मुखर्जी द्वारा कराया गया। जिसमें स्वाती बैनर्जी, रायमा डे, काव्या राय, सुनन्दा घोष, नन्दिता सरकार, इप्शिता षड़गी, अर्नव षड़ंगी, इन्द्राणी डे, पीहू विश्वास, रिया मुखर्जी, रूपेन्दी साहा आदि बच्चों ने फैशन शो, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

सम्मान समारोह का रंगारंग आयोजन

अन्त में समिति की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष सपन बैनर्जी, उपाध्यक्ष अनूप मुखर्जी, सचिव उदयादित्य राय, सह सचिव डा0 राजीव षड़ंगी, अनीता मुखर्जी, अमित मल्लिक, सरोज मुखर्जी, कोषाध्यक्ष कंचन चक्रवर्ती द्वारा आये हुए लोगों का आभार  व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 रूकुन बोस, डा0 मित्रा बोस, डा0 अभिषेक विश्वास, एस0के0 घोष, प्रफुल्ल विश्वास, प्रियरंजन दास, आशीष साहा, गुलशन कुण्डू, देवव्रत दास, तापस आदि लोग उपस्थित रहे।
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...