Breaking News

जल निकासी की समस्या से जूझ रहे लोग

चौरीचौरा /गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विधानसभा 326 चौरीचौरा क्षेत्र के नईबाजार के घटुली मार्ग पर कई वर्षो से जल निकासी कीसमस्या के कारण लोगो के घरो का पानी सड़कों पर बहता हैद्य इस रास्ते पर बरसात में आवागमन बंद हो जाता है। आसपास के लोग यहां के पूर्व विधायक से भी कई बार कहे थे लेकिन उनके द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड ब्रह्मपुर के अन्तर्गत ग्राम सभाजंगल रसूल पुर नंबर 2 के घटुली मार्ग पर यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। समस्या से जूझ रहे लोगो ने नाराज होकर लगभग दस दिन पूर्व मिट्टी गिरवा कर बांध जैसा बना दिया गया, जिससे आवागमन प्रभावित के साथ साथ पानी एक तरफ एकत्रित होने लगाद्य इस जल निकासी कीसमस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान शेषनाथ यादव ने चकबंदी लेखपाल को बुलाकर निवेदन किया कि यह ग्राम सभा चकबंदी मे चल रहा हैद्य जल निवासी के चकबंदी के माध्यम से जगह निकलवाया जाय उसके बाद चैरीचैरा तहसील से तहसीलदार भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया व लोगो की समस्या सुना लेकिन कोई उपाय न निकल सका। इसी क्रम में यहा के लोगो ने और मिट्टी गिराकर एक और बांध बना दिया है अब पानी दोनो बांधो के बीचमें एकत्रित होगा और वहां जिसका भी घर है उनके घरो में यह पानी प्रवेश कर सकता है। अब देखना यह है कि यहां के लोगो को आखिर इस समस्यासे कब निजात मिलेगी या इसी तरह से लोग इस समस्या को झेलते रहते है।

 


About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...