Breaking News

मैसी ने चौथी बार जीता गोल्डन शू

बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी को शुक्रवार को करियर में चैथी बार यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार यूरोप की शीर्ष लीगों में पिछले सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए दिया जाता है।
मैसी को यह अवॉर्ड 2016-17 में ला लीगा में सर्वाधिक 37 गोल करने के लिए दिया गया। उन्होंने इस मामले में डच स्ट्राइकर बेस डोस्ट को पछाड़ा, जिन्होंने पुर्तगाली लीग में लिस्बन के लिए 34 गोल दागे।
मैसी को यह ट्रॉफी साथी खिलाड़ी लुईस सुआरेज ने प्रदान की। सुआरेज ने 40 गोल दागते हुए 2015-16 में यह ट्रॉफी हासिल की थी। मैसी ने इतने गोल दागने में मदद करने के लिए टीम के साथियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के लिए 13 साल के करियर के दौरान अब उन्हें सबसे ज्यादा मजा आ रहा है। पुरस्कार समारोह के दौरान मैसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो और बेटा थिआगो भी मौजूद थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...