Breaking News

दमन के निवेशकों को यूपी का न्यौता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र शासित राज्य दमन और दीव के उद्योगपतियों, निवेशकों व व्यापारियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने 21 व 22 फरवरी 2018 को लखनऊ में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 में भाग लेने का आमंत्रण दिया। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री ने दमन और दीव की राजधानी दमन में उद्योगपतियों व निवेशकों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि इस समिट में बड़ी संख्या में देश-विदेश के निवेशक, उद्यमी, बैंकर्स भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को लागू किया गया है। इसके जरिये निवेशकों को कई प्रकार के प्रोत्साहन व सहूलियतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा बाजार है। निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड का भी गठन किया गया है। प्रदेश कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ तेजी से आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...