Breaking News

Apple की इनकम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 14.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया। साथ ही कंपनी का राजस्व भी 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 62.9 अरब डॉलर पहुँच गया हैं।

ये भी पढ़ें – Deputy CM और मंत्री स्वामी प्रसाद के खिलाफ वारंट

Apple स्टोर की 10वीं वर्षगांठ…

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, ‘हम इस तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ परिणाम की घोषणा कर उत्साहित हैं। यह ऐसे वित्त वर्ष में हुआ है जिसमें हमने दो अरबवां आईओएस डिवाइस बनाया, एपल स्टोर की 10वीं वर्षगांठ मनाई और एपल के इतिहास में सबसे अधिक राजस्व व मुनाफा अर्जित किया।’ उन्होंने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अब से कंपनी आईफोन या अन्य किसी उत्पाद की बिक्री की संख्या की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें – High Court : सहायक शिक्षकों की भर्ती की होगी सीबीआई जांच

About Samar Saleel

Check Also

रविवार को भी खुलेंगी PNB की शाखाएं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पंजाब नैशनल बैंक (PNB), ...