Breaking News

किश्तवाड़ : तनाव के बीच सेना ने किया फ्लैगमार्च

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में तनावपूर्ण स्थिति होने के बीच सेना ने फ्लैग मार्च किया। यहां गुरुवार रात को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता और उनके भाई की हत्या करने के बाद से कर्फ्यू लगा हुआ है। किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। राणा ने कहा,‘‘सेना ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए किश्तवाड शहर में फ्लैग मार्च किया।”

ये भी पढ़ें – Supreme Court में चार नए जज शामिल

किश्तवाड़ : गुरुवार देर रात को कर्फ्यू ..

जिला मजिस्ट्रेट अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है और शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में गुरुवार देर रात को कर्फ्यू लगाया गया था। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। किश्तवाड़ के एसएसपी राजिंदर गुप्ता ने बताया कि मामले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए खोज अभियान चलाया गया है।

ये भी पढ़ें – Army march between tensions in kishtwad

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...