Breaking News

अब सोशल साइट पर बिताया समय भी बताएगा Facebook

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक Facebook ने करीब चार महीने पहले घोषणा की गई थी कि जल्द ही यूजर्स के सोशल साइट पर बिताए गए समय को ट्रैक करने के लिए फीचर लाया जाएगा। अब फेसबुक ने यह फीचर शुरू कर दिया है, इस टूल को ‘Your Time on Facebook’ नाम दिया गया है। इसकी मदद से आपको यह पता चल जाएगा कि आपने सोशल मीडिया साइट पर कितना समय बिताया है।

ये भी पढ़ें – एक बार फिर कम हुए Petrol और Diesel के दाम

Facebook : नया फीचर आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने नया फीचर सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है।अभी इस फीचर को आप आईओएस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

  • अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि हफ्ते में आपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताया तो इसके लिए सबसे पहले फेसबुक साइट या एप में लॉगइन कीजिए। इसके बाद आप सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको ‘Your Time on Facebook’ नाम से ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने पर आपके सामने यह जानकारी होगी कि आपने कितना समय सोशल साइट पर बिताया है।

ये भी पढ़ें – Becoming : मिशेल ओबामा ने तोड़ा हिलेरी क्लिंटन का रिकॉर्ड

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...