Breaking News

INDvsAUS : टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगा भारत

INDvsAUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T20 सीरीज का दूसरा मैच आज कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है। आज के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है जिसमें बिली स्टानलेक की जगह नाथन कुल्टर नाइल को शामिल किया गया है जबकि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हैं।

INDvsAUS : पहले मैच में करना पड़ा था हार का सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में हुए पहला T20 मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। जिसके बाद अब टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच को नजदीकी मैच माना था जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 11 रन ज्यादा बनाए थे जिसके बावजूद टीम इंडिया यह मैच चार रन से हार गई थी।

बता दें मैच से करीब 40 मिनट पहले बारिश थमने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर से कवर्स हटा लिए गए और दोनों टीमें वार्मअप के लिए मैदान पर पहुंच गईं। इससे पहले दो बार बारिश हुई थी।

टीमें :

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान),, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैक्डॉरमेट, ग्लैन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, ,मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाए, एडम जम्पा।

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...