Breaking News

2.0 : दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ को तैयार, एडवांस बुकिंग शुरू

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी बताई जाने वाली फिल्म 2.0 इस बृहस्पतिवार दुनिया भर के सिनेमाघरों में लगने जा रही है। अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर ये फिल्म 550 करोड़ के बजट पर बनी है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग देने को तैयार इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है।

6600 स्क्रीन्स में रिलीज होगी फिल्म 2.0

2.0 बहुत ही एक्सपेंसिव फिल्म है, फिल्म की लागत कमाने के बाद फिल्म का लाभ कमाना एक बड़ा चैलेंज है और वह तभी मुमकिन हो पायेगा, अगर फिल्म को लोग पसंद करें। इससे पहले साउथ की ही फिल्म ‘बाहुबली’ ने 500 करोड़ की कमाई कर, एक नया रिकॉर्ड सेट किया था। 2.0 ने भी रोबोट की गुडविल की वजह से पहले से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है। खबरों की मानें तो 2.0 को 6600 स्क्रीन्स में रिलीज किया जा रहा है। इनमें हिंदी में 3500, तमिल में 2500 और तेलुगु में 600 स्क्रीन्स होंगी। ओवरसीज़ में 10 हजार शोज़ में फिल्म को रिलीज किया जायेगा। बता दें यह फिल्म सीक्वल है, जिसका पहला पार्ट बहुत साल पहले आया था, जिसने उस समय पर बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े थे।

About Samar Saleel

Check Also

तत्क्षण मर्डर मिस्ट्री के साथ प्रेम कहानी भी

लखनऊ। हिंदी सिनेमा जगत नित नये प्रयोग के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में ...