Breaking News

सुरक्षा बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे

लखनऊ। लखनऊ में सुरक्षा बैठक का आयोजन आज सुरक्षित शहर अभियान शुभारंभ 6/58 विनीत खंड 6, गोमतीनगर, के अंतर्गत किया गया। इस मौके आस पास के निवासियों ने बैठक में अपनी सहभागिता निभाई। बैठक में सुरक्षा को लेकर विनीत 6 के लोगो में काफी उत्साह दिखाई दिया एवं जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ होंगे।
बैठक में कुछ समस्याएं निकल कर आई जैसे ,बाहरी लोगों का कॉलोनी की पार्को में बैठना एवं गलत हरकत करने। तेज रफ्तार गाड़ियों से कॉलोनी के अंदर से निकलना। घरो में कार्य कर रहे कार्य सेवको, प्रेस वाला, दूदवाला, पेपरवाला, चैकीदार, मैड, आदि लोगो का कॉलोनी में अपनी सेवा देने के लिए पहचान पत्र बनना।, सुरक्षा गस्त आयोजित हुआ। कॉलोनी के पीछे की तरफ सडको पर खुले में लोगो का नशा एवं गलत हरकते करना । भारती विद्या भवन की तरफ वाले विनीतखण्ड 6 की मोड़ पर लाइट की भीषण समस्या।
इन समस्याओं पर कॉलोनी के निवासियों, उम्मीद संस्था एवं लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर निवारण करने की दिशा में चर्चा हुई एवं इस पर तत्काल कारवाही करने के लिए रणनीति बनाई गई।

About Samar Saleel

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...