Breaking News

बांग्लादेश में 42 की मौत

बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। प्राधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव की स्थिति के कारण पूरे देश में मूसलाधार बारिश हुई जिससे ढाका और चटगांव शहरों में बाढ़ आ गई। ढाका टब्यिून ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि रंगामती में 25, चटगांव में 11 और बंदरबन में छह लोगों की मौत हो गई।
भूस्खलन में लोगों की मौत होने की और घटनाओं को रोकने के लिए चटगांव जिला प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया है जिनका नेतृत्व दो कार्यकारी मजिस्टेट करेंगे। वे जोखिम भरे स्थानों पर रह रहे लोगों को वहां से निकालेंगे। बांग्लादेश में पिछले महीने चक्रवात मोरा के आने के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान उपचुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी का दबदबा, नहीं चला इमरान खान का जादू

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पीएमएलएन पार्टी का दबदबा देखने को मिला है। नवाज ...