Breaking News

पुलवामा हमला: NIA ने 7 लोगों को हिरासत में लिया

श्रीनगर। पुलावामा आतंकी (Pulwama Attack) हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लगातार छापेमारी की कार्यवाई जारी है। गिरफ्तार किये गए लोगों में 6 लोगों को सिंबू नबल और लारू क्षेत्र से और 1 व्यक्ति को रामू गांव से हिरासत में लिया गया है। ये कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जांचकर्ताओं की टीम के जम्मू-कश्मीर में पहुंचने के बाद की गई। NIA की टीम जम्मू-कश्मीर की पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।

सैनिकों का काफिला चलेगा तो आम लोगों का आवागमन रुकेगा : राजनाथ

श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ काफिले पर हमले में शहीद हुए लोगों को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गृहमंत्री ने बताया कि अब जब भी सैनिकों का बड़ा काफिला चलेगा तो आम लोगों का आवागमन थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा,इससे उन्हें दिक्कत तो होगी,लेकिन इसके लिए क्षमा चाहेंगे।

केंद्र सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ

गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कुछ तत्वों के तार ISI और आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जीतेंगे,पूरी दुनिया आतंकवाद के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ी है। सभी राज्य सरकारों से अपील है कि शहीदों के परिवारों की मदद करें।

पाकिस्तान को दिए मोस्ट फेवर्ड नेशन(MFN) दर्जे को

गृहमंत्री ने कहा,भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ‘विचार-विमर्श’ के लिए नई दिल्ली बुलाया है। ज्ञात हो जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को CRPF काफिले पर घात लगाकर किये गए हमले में 45 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। भारत ने सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति(सीएसएस) की बैठक के बाद पाकिस्तान को दिए मोस्ट फेवर्ड नेशन(MFN) दर्जे को वापस लेने की घोषणा की और पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय रूप से अलग-थलग करने के लिए काम करने पर प्रतिबद्धता जताई।

About Samar Saleel

Check Also

हेमंत सोरेन के घर भाजपा ने लगाई सेंध, भाभी सीता सोरेन के पार्टी छोड़ने से कितना पड़ेगा असर?

भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर बड़ी सेंध लगाई है। झारखंड ...