Breaking News

अमेरिकी लोकतंत्र पर पहले कभी नहीं हुआ ऐसा हमला : Kamala Harris

वॉशिंगटन। भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Hamala Harris) ने 2020 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी प्रचार मुहिम शुरू करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों की भरसक आलोचना की। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगते हुए कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र पर पहले कभी इस तरह का हमला नहीं हुआ।

ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं

पढ़ाई पूरी करने के लिए तमिलनाडु से अमेरिका आई कमला हैरिस ने अपनी मां श्यामला गोपालन के जज्बे को याद करते हुए कहा कि ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा। गृहनगर ओकलैंड में 30 मिनट के अपने प्रभावशाली भाषण में कहा,मेरा मां कहा करती थीं कि हाथ पर हाथ रखकर बैठने और शिकायत करने से काम नहीं चलेगा। कुछ करो।

20000 लोगों की भीड़ के सामने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवा

हैरिस ने करीब 20,000 लोगों की भीड़ के सामने कहा,मैं अपनी मां से मिले लड़ने के जज्बे के साथ आज आपके सामने खड़े होकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करती हूं। मैं इस चुनाव में इसलिए लड़ रही हूं,क्योंकि मैं अपने देश से प्रेम करती हूं। हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रिट पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी की घोषणा मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस पर पिछले सोमवार की थी।

मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की योजना को

हैरिस ने राष्ट्रपति चुने जाने पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का वादा किया। हैरिस ने अमेरिका के साथ लगने वाली मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की योजना को लेकर ट्रम्प को आड़े हाथों लेते हुए कहा,हम इस समय दुनिया के इतिहास में एक नए मोड़ पर हैं। उन्होंने कहा,हम इस समय इस मोड़ पर इसलिए हैं क्योंकि हमें एक मौलिक प्रश्न का उत्तर देना होगा कि हम कौन हैं? अमेरिकियों के तौर पर हम कौन हैं? तो आइए दुनिया और एक दूसरे को अभी और इसी वक्त इस प्रश्न का उत्तर दें। हमारा अमेरिका वह नहीं है,जहां हमारे नेता स्वतंत्र प्रेस और हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करते हैं। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...