Breaking News

NIA : पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल कार मालिक की हुई पहचान

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट की मदद से पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल कार की पहचान करने में कामयाब मिली है। हमले के लिए इस्तेमाल की गई कार मारूति ईको थी। जांच एजेंसी ने कार मालिक की पहचान सज्जाद भट के रूप में की है जो आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सदस्य बताया जा रहा है।

विस्फोट में मारूति ईको कार इस्तेमाल

आरोपी सज्जाद अनंतनाग जिले के बिजबेहारा का रहने वाला है और हमले के बाद से फरार है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि NIA ने हमला स्थल से मिले कार के टुकड़ों को जोड़कर गाड़ी और उसके मालिक की पहचान करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। विस्फोट में इस्तेमाल गाड़ी की पहचान मारूति ईको कार के रूप में की है,जिसका चैसिस नंबर MA3ERLF1SOO183735 और इंजन नंबर G12BN164140 है।

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा निवासी सज्जाद भट

यह कार अनंतनाग के हैवन कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलील अहमद हकानी को 2011 में बेची गई थी। इसके बाद यह सात बार बिकी और अंत में दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा निवासी सज्जाद भट के पास पहुंची। सज्जाद सिराज-उल-उलूम, शोपियां का छात्र था। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें वह हथियार के साथ दिखाई दिया।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...