Breaking News

Terrorism रोकने के लिए सभी देशों को हाथ मिलाना चाहिए : वेंकैया नायडू

चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और आतंकवादी धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं। तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019 (Tamilnadu Global Investors Meet) में अपने समापन भाषण में नायडू ने आतंकवाद को वैश्विक शांति के लिए खतरा बताया और सभी देशों से इसे समाप्त करने के लिए हाथ मिलाने की अपील की।

आतंकवादी धर्म का दुरुपयोग करने की

उन्होंने कहा आतंकवाद लगातार बढ़ रहा है। आतंकवादी धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। दुनिया को सक्रिय होना चाहिए और समन्वित प्रयासों से इस आतंकवाद को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सभी देशों के बीच आर्थिक भगोड़े अपराधियों की वापसी के लिए प्रत्यर्पण संधियों की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि कुछ उद्योगपतियों की गलतियों से पूरे समुदाय का नाम खराब हो रहा है।

सभी देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि होनी जरूरी

काले धन के विषय पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह वैश्विक समुदाय के लिए समस्या है और सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए। सभी को एक दूसरे की समस्याओं को समझना चाहिए तथा उनके देशों में जमा काले धन के बारे में सूचना का आदान-प्रदान करना चाहिए। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोग यहां लूटते हैं,यहां धोखाधड़ी करते हैं और भागकर दूसरे देशों में चले जाते हैं। वे वहां धोखाधड़ी करते हैं और इस देश में वापस आ जाते हैं। इस तरह के लोगों पर नजर रखने के लिए सभी देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि होनी चाहिए।

उद्योगपति समुदाय का नाम खराब हो रहा

नायडू ने कहा कि कुल मिलाकर कारोबारी ईमानदार रहने का प्रयास करते हैं,लेकिन कुछ लोग उनका नाम खराब करते हैं। उन्होंने कहा उनकी वजह से पूरे उद्योगपति समुदाय का नाम खराब हो रहा है। इसलिए उद्योग जगत को भी देखना चाहिए कि सिद्धांत बने रहें,मूल्य बने रहें ताकि सामाजिक व्यवस्था बनी रहे।

About Samar Saleel

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...