Breaking News

गोरखपुर में टूटा बांध

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के खोराबार क्षेत्र के नउवा अवल का बिनहा रिंग बांध आज सुबह पांच बजे टूट गया बांध टूटने के चलते दो हजार की आबादी प्रभावित हो गई है सहजनवां डुमरिया बाबू बांध पर बंधे पर बने चोरमा रेगुलेटर पर बने बेथलवाल से नदी का पानी छू गया पानी इस पार गिरना कुछ घंटो के बाद शुरू हो जायेगा इससे तीन दर्जन से उपर गावों के खेत प्रभावित होने की आशंका बन गई है राप्ती के किनारे बसे गांव अमसार मे बाढ का पानी भर जाने से ग्रामीण बांध पर रात बिताने को मजबूर है लोगो को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है बिनहा गांव के दक्षिण बाढ का पानी ओवरफ्लो होकर गांव मे आ रहा है सहजनंवा तहसील के उत्तरी कोलिया गांव के सामने सड़क पर लखनऊ गोरखपुर ट्रैक के किनारे बाढ का पानी पहुंच गया है।
दूसरी तरफ गोरखपुर-बस्ती मंडल में बाढ से हालत अब बेकाबू होते जा रहे रहे है बीते चैबीस घंटे मे चार लोगों की मौत हो गई है गोरखपुर जिले मे लगभग सवा लाख लोग संकट मे है उन सबकी मदद के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है बाढ से बिगडते हालात पर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बाढ मे हर साल होने वाली तबाही को रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार गंभीर है नेपाल पर इस मसले पर बात हो रही है जल्द ही कोई स्थाई हल निकाल लिया जायेगा।

रिपोर्टः रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...