Breaking News

अन्‍ना ऑटो में वाईफाई और टीवी 

अगर आपसे कोई ये कहे कि ऑटो में आपको अखबार व वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी। साथ ही अगर आप टीचर या नर्स हैं तो आपको फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा। ऐसा सुनकर हो सकता आप हैरान हो जाए लेकिन यह हकीकत में सच है। आज एक ऐसा ऑटो है जिसमें आम आदमी से लेकर सेलेब्रेटी तक बैठते हैं। आइए जानें इस अनोखे ऑटो के बारे में…
पढाई अधूरी छोड़ दी:
चेन्‍नई के रहने वाले अन्ना दुरई का ऑटो कुछ ऐसा ही है। आज इनके इस ऑटो को लोग अन्‍ना ऑटो नाम से ज्‍यादा जानते हैं। चेन्‍नई के अन्‍ना ने 12वीं क्‍लास में पढाई अधूरी छोड़ दी थी। इसके बाद वह ऑटो चलाने लगे। उन्‍होंने कुछ दिन एक सामान्‍य ऑटो चालक की तरह ही उसे चलाया,लेकिन कुछ दिनों बाद अन्‍ना ने कुछ अलग करने का प्‍लान किया है। ऐसे में वह सबसे पहले अपने ऑटो में हर दिन कई अखबार व मैगजीन रखने लगे।
हाईटेक सर्विस मिलती है: 
इसके बाद उन्‍होंने अपने ऑटो में यात्रियों को टैबलेट वाईफाई, टीवी, कार्ड से पेमेंट की सर्विस देनी शुरू कर दिया। इसके अलावा कैशबैक ऑफर, कार्ड स्‍वैपिंग जैसी कई दूसरी बड़ी सर्विसेज भी मिलती है। इन सबके अलावा वह नियमित रूप से कस्‍टमर रिलेशनशिप कांटेस्‍ट भी अपनी ऑटो में करते हैं। इस कांटेस्‍ट में एक विजेता को 1,000 रुपये मिलते हैं। वहीं अन्‍ना दुरई टीचर्स व नर्स को फ्री सर्विस भी देते हैं।
50000 रुपये कमाते हैं:
आज अन्‍ना अपनी इस सर्विस की वजह से सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। कई सेलेब्रेटी भी उनके ऑटो में अब तक बैठ चुके हैं। अन्‍ना अपनी एक वेबसाइट भी चला रहे हैं। अन्ना दुरई आज अपने इस अनोखे ऑटो से करीब एक महीने में 50000 रुपये तक कमा लेते हैं। इस कमाई में से वह करीब 10000 रुपये अपने ऑटो व उसमें बैठने वाली सवारियों पर खर्च कर देते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...