Breaking News

कार्ड से लेन-देन होगा सस्ता

डिजिटल इंडिया की ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और कदम बढ़ाया है। बैंक ने ऑन लाइन ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए डेबिट कार्ड से लेन-देन सस्ता करने का फैसला किया। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर इसकी नई दरें पेश की गई हैं। अगर सब ठीक रहा तो ये नईं दरें 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएंगी।
ज्यादा चार्ज :-
अभी तक डेबिट कार्ड से 1000 रुपये के पेमेंट पर करीब ढाई रुपये लगता है। वहीं 1 से 2 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन में 10 रुपये का सर्विस चार्ज लेकिन अप्रैल से यह बदल सकता है। 2 हजार रुपये से ज्यादा के लेन देन पर 1 फीसदी से ज्यादा चार्ज लगेगा।
रकम 8 रुपये:-
व्यापारियों को अब 20 लाख रुपये के सालाना पॉस मशीन के यूज पर एमडीआर की दर अधिकतम 0.4 फीसदी देनी होगी। जिससे 1 हजार रुपये तक के लेन देन पर 4 रुपये तक चार्ज लग सकता है। इसके अलावा अगर 1 हजार से ज्यादा पर चार्ज की रकम 8 रुपये होगी।
बदल जाएगा चार्ज:-
वहीं अगर यदि क्यूआर कोड के जरिए ट्रांजेक्शन होगा तो चार्ज बदल जाएगा। इसमें अधिकतम चार्ज की सीमा 0.3 फीसदी होगी। जिससे 1000 रुपये पर 3 रुपये का चार्ज देना होगा।
20 लाख रुपये से अधिक:-
इसके अलावा अगर 20 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार करने पर एमडीआर 0.9 होगा। जिससे 1 हजार रुपये पर यह साढ़े 9 रुपये तक होगा। वहीं बिजली, बीमा, पानी आदि के पेमेंट में 1 हजार रुपये पर 3 रुपये चार्ज पड़ेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...