Breaking News

Malya को वापस लाने के लिए भारत यूके की बैठक

भारतीय बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले कारोबारी विजय Malya और नीरव मोदी की वापसी के लिए भारत और यूके के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। ब्रिटेन के गृहमंत्रालय के अधिकारियों से भारतीय गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने ब्रिटेन में बसे कारोबारी विजय माल्या को वापस लाने के लिए विशेष वार्ता की है। नॉर्थ ब्लॉक में गृह सचिव राजीव गौबा और यूके गृह मंत्रालय की अधिकारी पैट्सी विल्किसन की बैठक की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान बैठक में विजय माल्या के साथ ही नीरव मोदी का भी मामला उठा।

Malya, ब्रिटेन की अदालत में केस हार चुके हैं माल्या

ब्रिटेन की अदालत में माल्या पिछले दिनों केस हार चुके हैं। जिसके बाद यह बैठक अहम मानी जा रही है। दरअसल भारत में एक दर्जन से ज्यादा बैंकों से लोन लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। विजय माल्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

सुषमा स्वराज ने विजय माल्या को भारत वापस लाने की तैयारी

सुषमा स्वराज ने विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए पूरी तैयारी में है। विदेश मंत्रालय की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि विजय माल्या को वापस लाने की कानूनी तैयारी जारी रहेगी। हमने ब्रिटेन को प्रत्यर्पण की सिफारिश भेजी है।

About Samar Saleel

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...