Breaking News

Mercedes-Benz ने पेश की नई सीएलएस

नई दिल्ली। लक्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी Mercedes-Benz मर्सडीज-बेंज ने नई सीएलएस पेश की। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 84.70 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि तीसरी पीढ़ी की सीएलएस में दो लीटर का भारत स्टेज-छह मानक वाला डीजल इंजन है, जो 180 किलोवाट की ताकत पैदा करता है।

Mercedes-Benz कंपनी के उपाध्यक्ष

मर्सडीज-बेंज Mercedes-Benz कंपनी के उपाध्यक्ष (भारत में सेल्स एवं मार्केटिंग) माइकल जॉप ने कहा कि नई सीएलएस 300डी की पेशकश के साथ ही मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी आक्रामकता बरकरार रखी है। 2018 में अब तक 12वां उत्पाद पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि 2019 में भी कंपनी कई पेशकश करने जा रही है।

नई मर्सिडीज-बेंज सीएलएस का भारतीय बाजार में मुकाबला दूसरी-जनरेशन ऑडी ए7 और बीएमडब्लू 6 सीरीज ग्रान कूपे से होगा। मर्सिडीज-बेंज सीएलएस में फीचर्स के तौर पर जर्मन कार निर्माता कंपनी का नया परिवारिक लुक दिया गया है और नए ग्रिल डिजाइन के साथ ज्यादा आक्रामक हैडलैंप्स दिए गए हैं। पिछले हिस्से की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज कूपे टेल लैंप क्लस्टर के साथ हॉरिजॉन्टली सेट टेल लैंप्स और एक छोटा स्टबी बूट दिया गया है। इसके साथ ही कार में 5-स्पोक 15-इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...