Breaking News

National मिशन फॉर क्लीन गंगा के लिए रिलायंस ने की भागीदारी

लखनऊ। नेशनल (National) मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) “नमामि गंगे कार्यक्रम” के लिए क्रियान्वयन एजेंसी ने लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में जागरूक और संवेदनशील बनाने के लिए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के साथ भागीदारी की है।

National मिशन की साझेदारी के तहत

इस National नेशनल मिशन की साझेदारी के तहत रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जो आरआईएल की डिजिटल शाखा है, 2019 में चल रहे कुंभ मेले के दौरान अपने व्यापक ग्राहक आधार को एनएमसीजी द्वारा उपलब्ध कराए गये स्वच्छ गंगा संदेश एसएमएस और डिजिटल बैनर पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से भेजेगा.

रिलायंस जियो ने ‘कुंभ एप्लीकेशन’ में ‘गंगा एंथम’ को भी जोड़ा है।’कुंभ एप्लीकेशन’ विशेष रूप से जियोफोन के लिए बनाई गई है। पांच करोड़ से अधिक जियो फोन उपभोक्ता अब इस एप्लीकेशन की अन्य विशेषताओं के अलावा, गंगा एंथम का भी आनंद ले सकेंगे।

इस सहयोग के माध्यम से जियो नेटवर्क की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए एनएमसीजी, 2019 के कुंभ मेले के दौरान स्वच्छ गंगा पहल के संदेशों को सीधे और तुरंत देश भर के करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकेगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया, बदलते मौसम को देखते हुए यूएई क्राउन प्रिंस का निर्णय

अजमान के क्राउन प्रिंस और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख अम्मार बिन हुमैद अल नुआइमी ...