Breaking News

Royal enfield की नई सीरीज हुई लांच

लोकप्रिय मोटरसाइकिल प्रमुख कंपनी Royal enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपने सर्वाधिक लोकप्रिय मॉडल थंडरबर्ड की आज नयी श्रृंखला थंडरबर्ड एक्स पेश की।

Royal enfield  की “सीरीज X”

थंडरबर्ड के इस दमदार मॉडल में रॉयल एनफील्ड ने 4 नए रंगो में नई सीरीज उतारी है।
इस सीरीज में थंडरबर्ड 500X और थंडरबर्ड 350 X शामिल हैं जिनकी दिल्ली के शोरुम की कीमत 1,98,878 रुपये और 1,56,849 रुपये है।

ये है विशेषताए :-

थंडरबर्ड 500X

  • थंडरबर्ड 500X में एकल सिलेंडर वाला 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है।
  • यह 4000 आरपीएम पर 41.3 टार्क को पैदा करता है।

थंडरबर्ड 350 X

  • 350एक्स मॉडल में 346 सीसी का एकल सिलेंडर इंजन है जिसमें एयर कूल्ड और ट्विन स्पार्क की सुविधा है।
  •  यह 4000 आरपीएम पर 28 टार्क को पैदा करता है।

कंपनी के अध्यक्ष रुद्रतेज सिंह ने बताया की इस सीरीज को कस्टमर के कस्टमाइज करने के शौक को ध्यान में रखकर बनाया गया है। क्यूँकि अधिकतर कस्टमर  Royal enfield  थंडरबर्ड मोटरसाइकिलों को लेने के बाद उसे कस्टमाइज करते है।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...