Breaking News

Sensex : बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। पिछले दिनों Sensex (सेंसेक्स) की तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है।

111 अंको की Sensex में गिरावट

प्रमुख सूचकांक Sensex111 अंक की कमजोरी के साथ 36050 और निफ्टी 16 अंक की गिरावट के साथ 11069 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

  • अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस ।
  • और मेटल शेयरों को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
  • बैंक 0.12 फीसद, एफएमसीजी 0.27 फीसद और रियल्टी 0.70 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  • वहीं निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें।
  • तो 28 हरे निशान में और 22 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
  • सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, हिंद पेट्रो, गेल और टाटा स्टील के शेयर्स में दिख रही है।
  • वहीं एचसीएल टेक, एसबीआईएन, इन्फोसिस, येस बैंक और टीसीएस टॉप लूजर की सूची में शामिल हैं।
  • अमेरिकी बाजार समेत एशियाई बाजार में भी गिरावट का रुख जारी है।
  • जापान का निक्केई 0.91 फीसद की गिरावट के साथ 23729 के स्तर पर।
  • चीन का शांघाई 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 3554 के स्तर पर।
  • हेंगसेंग 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 32846 के स्तर पर ।
  • और कोरिया का कोस्पी 0.86 फीसद की बढ़त के साथ 2559 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
  • वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
  • प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 26252 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2837 और नैस्डैक 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 7415 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...