Breaking News

Telecommunications : एयरटेल ग्राहकों के लिए 4जी स्मार्टफोन में अपलोड के आसान तरीके

लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी Telecommunications सेवा प्रदाता भारती एयरटेल अधिक से अधिक भारतीयों को डिजिटल दुनिया में लाने के लिये एक विशेष पहल की है। इस पहल के तहत ,यरटेल के 2जी/3जी मोबाइल ग्राहकों को 4जी स्मार्टफोन लेने पर 30 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। प्रीपेड ग्राहकों को 30 दिनों के लिये प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा।

  • यह हर पैक में उपलब्ध होगा।
  • पोस्टपेड ग्राहकों को प्लान के लाभ के के साथ अपनी पहली बिल साइकल में 30 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा।

Telecommunications किसी भी समस्या के लिए कर सकते हैं संपर्क

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को टोल फ्री नंबर 51111 या माय एयरटेल पर योग्यता की जांच कर सकते हैं।

  • इसके मुफ्त डाटा व अन्य सुविधाओं और शिकायतों के लिए संपर्क कर सकते हैं।

ये पढ़े:- Ramkumar : नहीं रहे प्रख्यात चित्रकार व लेखक रामकुमार

About Samar Saleel

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...