Breaking News

Share Market में गिरावट का दौर जारी

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार Share Market में गिरावट का दौर जारी रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक गिरकर खुला। कल केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत से भी बाजार पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल थे।

ये भी पढ़ें – CMS : नहीं हुए हाजिर, तीसरी बार सम्मन जारी

Share Market में मामूली सुधार…

बता दें , सुबह बाजार में मामूली सुधार देखी गयी थी लेकिन खबर लिखे जाने तक संसेक्स 421 अंकों की गिरावट के साथ 34737 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 156 अंकों की कमजोरी के साथ 10443 के स्तर पर था।

ये भी पढ़ें – Kohli ने जड़ा करियर का 24वां शतक

इससे पहले बीते दो दिनों में बाजार में 1300 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज हो चुकी है। गुरुवार को शेयर बाजार 800 से ज्यादा अंक गिरकर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ेंTanya Rastogi बनी ‘वीमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर‘

About Samar Saleel

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...