Breaking News

American Dollar के मुकाबले रुपये की कीमत गिरी

भारतीय रुपया गुरुवार सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान American Dollar के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70.81 रुपये पर पहुंच गई है।

American Dollar के मुकाबले 70.58 रुपये

इंटरबैंक विदेशी विनिमय बाजार सुबह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.58 रुपये के साथ खुला। फिर सुबह के सत्र के दौरान भारतीय रुपया 70.68 पर पहुंच गया जिसके बाद धीरे धीरे यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.81 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन यह जल्द ही दबाव के चलते 70.65 रुपये के निचले स्तर पर वापस आ गया।

इसी भी पढ़ें – Madras High Court : VIP और जजों के लिए बने अलग लेन

आयातकों के महीने के अंत में अमेरिकी डॉलर की मांग व कच्चे तेल की कीमतों की वजह से रुपये की कीमत गिरी है – ऋषभ मारू ( आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के शोध विश्लेषक )

विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निधि के लगातार निकलने एवं वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के अस्थिर होने से भारतीय रुपया नए निचले स्तर पर पहुंचा है.

About Samar Saleel

Check Also

जीईएम पर चालू वित्त वर्ष में अभी तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये के पार, सरकार ने दी जानकारी

देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अधिक खरीद गतिविधियों से चालू वित्त वर्ष में ...