Breaking News

Flying taxi : उबर का नासा के साथ करार

उड़ने वाली टैक्सी Flying taxi को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। लेकिन अब आपको जल्द ही ये हकीकत में देखने को मिल सकता है। एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने नासा के साथ करार कर इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

Flying taxi : उबर का नासा के साथ एक और करार

उड़ने वाली टैक्सी Flying taxi के सपने को साकार करने के लिए उबर (UBER) ने नासा (NASA) के साथ हाथ मिलाया है। सबसे खास बात यह होगा की उड़ने वाली टैक्सी का किराया सामान्य टैक्सी जितना ही रखा जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

  • उबर ने स्पेस एक्ट तहत नासा के साथ यह दूसरा करार किया है।
  • इस करार के अनुसार दोनों मिलकर अर्बन एयर मोबिलिटी सर्विस देने के लिए मॉडल तैयार करेंगे।
  • उबेर के इस ‘उबर एयर’ प्रोग्राम में लॉस एंजिलिस, डलास फोर्ट-वर्थ, टेक्सास और दुबई की भागीदारी होगी।
  • इस प्रोग्राम के तहत 2020 तक अमेरिका के कुछ शहरों में उबर एयर की विमान सेवा प्रयोगिक तौर पर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • नासा के एरोनॉटिक्स रिसर्च मिशन डायरेक्टोरेट के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जयवॉन शिन के मुताबिक, नासा इस करार को लेकर बहुत उत्साहित है।
  • अर्बन एयर मोबिलिटी को लेकर जो भी रिसर्च, डेवलपमेंट और टेस्टिंग से जुड़े चैलेंजे होंगे उन पर काम किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...