Breaking News

मंत्रियों संग आम की दावत में पहुंचे सीएम

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यानाथ शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आम महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मोहसिन रजा एवं स्वाति सिंह भी थी।

सीएम योगी ने आम की प्रजातियों की जानकारी ली और कहा कि देश में आम की 1989 प्रजातियां हैं। इनमें से 720 प्रजातियां यूपी और उत्तराखंड में मिलती हैं। इस समय लखनऊ से प्रति वर्ष 300 मीट्रिक टन आम निर्यात होता है, जिसे बढ़ाकर एक हजार मीट्रिक टन करना है।

आम निर्यात और परिवहन पर सरकार प्रति किलोग्राम अनुदान देती है,लेकिन अब तक निर्यात को उचित प्रोत्साहन न मिलने से किसान खुशहाल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की खुशहाली के लिए  प्रतिबद्ध है। हमें खजाना खाली मिला था,फिर भी हमने किसानों का कर्ज माफ कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

“स्कूल” बच्चों के चरित्र निर्माण की पहली सीढ़ी: पंकज सिंह

• सेंट जोसफ स्कूल राजाजीपुरम के 38वें स्थापना दिवस और वार्षीकोत्सव समारोह का शुभारम्भ नोएडा ...