Breaking News

Dalmau : खुलेआम MRP से अधिक दाम पर बेचीं जा रही DAP

रायबरेली। डलमऊ Dalmau तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों में पुरानी बिक्री रेट में उपलब्ध कराई गई डीएपी खाद की बिक्री समितियों के कर्मचारियों द्वारा नये बिक्री रेट पर बेची जा रही हैं जिससे खुलेआम किसानों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। विदित हो कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति कंधरपुर, बरारा बुजुर्ग, राधा बालमपुर एवं रायपुर टप्पा हवेली में रबी की फसल की बुआई के लिए शासन द्वारा डीएपी खाद पहुंचाई जा रही है जिससे किसानो को समय से खाद की उपलब्धता कराई जा सके, किंतु समितियों में तैनात कर्मचारियों ने अपने मनमाने रवैये से खाद को बेच रहे हैं वहीं लोगों के विरोध करने पर उन्हें बिना खाद के बैरंग वापस कर दिया जाता है

Dalmau  : कर्मचारी मनमाने रवैये से बेच रहे

ग्राम पंचायत कंधरपुर के किसान भवानी भीख, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, प्रेमलाल, राजकुमार इत्यादि ने बताया कि साधन सहकारी समिति कंधरपुर में विगत तीन दिनों से डी ए पी खाद की बिक्री चल रही है बोरी पर अधिकतम बिक्री मूल्य 12 00 रुपया लिखा हुआ है किंतु कर्मचारी अपने मनमाने तरीके से नए रेट से अधिक  1350 रुपए में किसानों को डीएपी दे रहे हैं

बिक्री रेट से 150 रुपये अधिक ले रहे

विरोध करने पर खाद न देने की धमकी दी जा रही है। गुरुवार को साधन सहकारी समिति कंधरपुर में डीएपी की बिक्री मनमाने तरीके से करने पर जब किसानों ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी डलमऊ को दी तो मौके पर पहुंचे एडीओ कोऑपरेटिव ने किसानों को शांत कराया व अधिक लिए गए मूल्य को वापस कराने की बात कही किंतु दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रदेश सरकार भले ही किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही हो लेकिन कर्मचारियों की मनमानी रवैया की वजह से किसानों का शोषण किया जा रहा है मजबूरी में किसान मनमाने तरीके से खाद खरीदने को मजबूर हैं।उधर उपजिलाधिकारी डलमऊ जीत लाल सैनी ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है कार्यवाही की जाएगी।
रत्नेश मिश्रा/मोहित कुमार

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...