Breaking News

बारिश के कारण प्रकृतिक आपदाओ ने उत्तराखंड में मचाया कहर, हुआ ऐसा हाल

उत्तराखंड में बारिश के कारण प्रकृतिक आपदाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार रात उत्तराखंड के चामोली जिले के घाट में भारी बारिश के कारण धुर्मा गांव के सामने मोक्ष नदी के मुहाने पर बादल फट गया.

बादल फटने के कारण सारे इलाके के लोग पानी से परेशान हैं. धुर्मा इंटर कॉलेज सहित कई आवासीय मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. इसके साथ ही नदी का कटाव भी बढ़ गया है, जिसके कारण कई नालियां  कृषि धरती भी बह गई.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार रात भी चमोली के गोविंदघाट और पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था. इस दौरान टीमटीया में एक घर का मकान ढह गया था, जिसमें राम सिंह धर्मशक्तू नामक एक आदमी की मृत्यु हो गई थी.

वहीं इलाके के भैंसखाल पंचायत घर का आंगन पूरी तरह बह गया था. इस भीषण आपदा में चार घरों के जमींदोज होने की समाचार थी. बता दें कि रामगंगा नदी अभी भी उफान पर है. क्षेत्र के सभी नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया है. एसडीआएफ की टीम लोगों की सहायता के लिए हर पल तैनात है.

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...