Breaking News

Meena Kumari : गूगल ने समर्पित किया आज का डूडल

ट्रेजडी क्वीन के नाम से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने के लिए मशहूर लिजेंडरी एक्ट्रेस Meena Kumari मीना कुमारी का आज 85वां जन्मदिन है। उनकी याद में गूगल ने बहुत ही प्यारा सा डूडल बनाकर याद किया है।

कौन हैं Meena Kumari जिसे गूगल ने ..

1 अगस्त, 1933 को महजबीं बानो के रूप में जन्मीं इस अदाकारा ने बॉलीवुड में मीना कुमारी के नाम से पहचान बनाई। मीना कुमारी का जन्म इकबाल बेगम और अली बक्श की तीसरी बेटी के रूप में हुआ था। खबरों की मानें तो जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके माता-पिता के पास अस्पताल की फीस भरने के लिए पैसे तक नहीं थे। चार साल की उम्र में मीना कुमारी ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। मीना कुमारी ने 1939 में फिल्म ‘लैदरफेस’ में बेबी महजबीं का रोल प्ले किया था। मीना कुमारी ने अपने 33 साल के करियर में करीब 92 फिल्मों में काम किया था।

  • मीना कुमारी ने फिल्म मेकर कमाल अमरोही से 1852 में निकाह किया था।
  • 31 मार्च 1972 में सिर्फ 38 साल की उम्र में मीना कुमारी इस दुनिया को अलविदा कह के हमेशा के लिए चली गईं

उनके जिंदगी के दुःख उनके किरदार में..

तीन दशक तक बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सब का दिल जीतने वाली मीना कुमारी की व्यक्तिगत जिंदगी काफी दुख भरी रही। उनकी जीवन की यही पीड़ा उनकी फिल्मों में उनके अभिनय के जरिए सभी के सामने आई। मीना कुमारी ने साहिब, बीबी और गुलाम, परिणीता, फूल और पत्थर, दिल एक मंदिर, काजल और पाकीजा जैसी फिल्मों में अभिनय करके खुद को हमेशा के अमर बना दिया।

  • मीना कुमारी बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे।
  • साल 1963 में हुए 10वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के सभी नॉमिनेशन पाकर उन्होंने इतिहास रच दिया था।
  • गूगल ने मीना कुमारी के डूडल में एक्ट्रेस को आसमान में टिमटिमाते तारों के बीच अपनी चांदनी बिखेरते हुए दिखाया है।
  • लाल साड़ी में मीना कुमारी इस डूडल में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के ...