Breaking News

साइकोलॉजी पढ़कर श्रुति बनी एक्‍ट्रेस 

अक्‍सर लोग जिस फील्‍ड में डिग्री हासिल करते हैं करियर भी उसी क्षेत्रमे बनाते हैं।लेकिन श्रुति हंसन के मामले में ऐसा नहीं है।श्रुति ने डिग्री तो दूसरे विषय में ली लेकिन करियर एक्‍टिंग में बना रही हैं।चेन्नई में 28 जनवरी 1986 को जन्‍मीं श्रुति एक्‍टिंग को फिल्ड में भी काफी हद तक सफलता भी मिली है। आइए आज उनके जनदीन के मौके पर जानते है एक्‍ट्रेस श्रुति की लाइफ से जुड़े अनसुने किस्सों को…

बनाई खास पहचान: 

एक्‍टर कमल हासन और एक्‍ट्रेस सारिका ठाकुर की बड़ी बेटी श्रुति आज बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

बचपन का शौक: 

श्रुति की छोटी बहन अक्षरा अभिनेत्री होने के साथ अस्सिटेंट डायरेक्टर है। श्रुति को बचपन से गाने का शौक था।

छोटी उम्र में: 

आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रुति ने छ: साल की उम्र में ही सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी।

पहली फिल्म में दी आवाज:

पापा की फिल्म तेवर मगन में और उसके बाद फिल्म चाची 420 में भी इन्‍होंने अपनी आवाज दी।

बेहतर डांसर:

आठ भाषाएं बोलने में माहिर श्रुति एक बेहतर डांसर भी हैं,14 साल की उम्र में स्‍िक्रप्‍ट लिखना भी शुरू कर दिया था।

नाम छिपाया: 

श्रुति नहीं चाहती थीं कि स्कूल में कोई उन्‍हें एक्‍टर की बेटी समझे,इसलिए उन्होंने लोगों को अपना नाम पूजा रामचरन बताना शुरु कर दिया।

म्‍यूजिक में ली डिग्री: 

साइकोलॉजी की स्‍टूडेंट रहीं श्रुति हासन ने कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से ली म्‍यूजिक की डिग्री ली।

फिल्‍म में कैमियो रोल: 

म्‍यूजिक के साथ ही वह अचानक से अभिनय की दुनिया में आ गई।पहली बार पाने पिता की एक फिल्‍म में कैमियो रोल किया।

इमरान के साथ: 

बॉलीवुड में फिल्म लक से डेब्‍यू किया। इन्होंने दूसरी फिल्‍म वेलकम बैक में काम किया।

About Samar Saleel

Check Also

सुपर हीरो तेजा सज्जा की एक सुपर योद्धा फिल्म के शीर्षक की18 अप्रैल को होगी घोषणा

दुनिया भर में हनु-मान की ऐतिहासिक सफलता के बाद, सुपर हीरो तेजा सज्जा ने प्रतिभाशाली ...