Breaking News

Why Cheat India नहीं खींच पाई भीड़

इमरान हाशमी स्टारर ’वाय चीट इंडिया’ Why Cheat India ने आज टिकट खिड़की पर अपना खाता खोला है। माहौल देखकर लग ही नहीं रहा था कि इमरान हाशमी की फिल्म रिलीज हुई है। एक वक्त था जब इमरान हाशमी की फैन फॉलोइंग की तुलना सलमान खान से की जाती थी क्योंकि दोनों ही अपनी फिल्मों के पहले दिन भारी भीड़ खींचते थे। आज हाल यह थे कि कई शहरों में ’वाय चीट इंडिया’ के सुबह वाले शो में गिनती के लोग दिखे। कई शो 10 फीसद भी नहीं भर पाए। हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं। यही क्रम शाम तक भी चला तो इसकी कमाई पहले दिन दो करोड़ रुपए तक भी नहीं पहुंचने वाली।

Why Cheat India पर का असर

साफ दिख रहा है कि ’वाय चीट इंडिया’ Why Cheat India पर मोहित रैना की फिल्म ’उरी’ का असर है। अगर ’उरी’ का असर बना रहा तो वीकेंड भी ऐसा ही बीतेगा। बता दें कि सौमिक सेन के निर्देशन में बनी इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी की ये फिल्म पहले चीट इंडिया थी लेकिन सेंसर की आपत्ति के बाद उसमें शब्द जोड़ दिया गया।

ये फिल्म कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है और नक़ल धंधा बन चुका है। फिल्म में इमरान हाशमी ऐसे चीटर बने हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल में जाने वाले स्टूडेंट्स से मोटी फीस लेकर उनकी जगह किसी दूसरे से परीक्षा दिलवा देता है ,इसे उसने अपना पेशा बना लिया और करोड़पति हो गया। फिल्म को बनाने में 20 से 25 करोड़ रुपए लगे हैं। वैसे जानकार मान रहे हैं कि पहले दिन तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन मिल सकता है, जो होता नहीं दिख रहा।

शुक्रवार को एक या दो नहीं… छह फिल्मों के बीच टकराव हुआ है। एक तरफ़ गोविंदा है तो दूसरी तरफ़ इमरान हाशमी और अरशद वारसी भी। गोविंदा की ’रंगीला राजा’, इमरान हाशमी की ’वाय चीट इंडिया’, अरशद वारसी की ’फ्रॉड सैयां’, चीन युद्द के दौरान की कहानी ’72 आवर्स’, राधिका आप्टे की ’बॉम्बेरिया’ और मौलाना आज़ाद पर एक फिल्म रिलीज़ हुई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...