Breaking News

Flipkart Big Diwali Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे बंपर ऑफर्स…

दिवाली नजदीक है, फेस्टिव सीजन चल रहा है और कई ई कॉमर्स वेबसाइट पर सेल चल रही है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका हाथ से जाने न दें क्योंकि सेल में एक से बढ़कर एक फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं कई फोन पर अच्छे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा आप नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी अपने पंसदीदा फोन को खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं किन स्मार्टफोन पर सबसे अच्छी डील मिल रही है।

Flipkart Big Diwali Sale में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट-
iPhone 7 32GB
सेल के दौरान डिस्काउंट के बाद Apple आईफोन 7 को 26,999 रुपये (एमआरपी 29,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,900 रुपये तक का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। SBI क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

 

Vivo Z1 Pro
वीवो ज़ेड1प्रो (4 जीबी, 64 जीबी) को डिस्काउंट के बाद 12,990 रुपये (एमआरपी 15,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास Axis Bank या ICICI Bank का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो उसका इस्तेमाल कर आप 10 प्रतिशत का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
Redmi Note 7S
Xiaomi रेडमी नोट 7एस (4 जीबी, 64 जीबी) को सेल में 9,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 9,500 रुपये तक का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Redmi Note 7S में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है।
Samsung Galaxy A50
सैमसंग गैलेक्सी ए50 सेल में 16,999 रुपये (एमआरपी 21,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi K20, Redmi K20 Pro

सेल में रेडमी के20 (6 जीबी, 64 जीबी) को डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, इस फोन के 6 जीबी, 128 जीबी वैरिएंट को छूट के बाद 24,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।
Vivo Z1x
वीवो ज़ेड1एक्स का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,990 रुपये (एमआरपी 19,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंससर और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...