Breaking News

घर पर ही पायें कुछ मिनटों में पार्लर जैसा निखार,जानें कैसे…

आज हम आपके लिए एक बेहतरीन और सस्ता फेशियल लेकर आए हैं जो आपको मिनटों में पार्लर जैसा निखार देगा। आज हम आपको कॉफी के फेशियल (Coffee Facial) बनाने और इसके इस्तेमाल का तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इस फेशियल के फायदे के बारे में-

कॉफी फेशियल के फायदे-
काफी पाऊडर डेड स्किन (Dead Skin) को निकालकर स्किन को ग्‍लोइंग बनाता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गुण स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह पोर्स को साफ करने और उसे टाइट भी करता है। वहीं बेसन रंगत निखारने में मदद करता हैं। इस फेशियल से स्किन की टोनिंग, माइश्चराइजिंग और क्लीनिज हो जाती है। साथ ही इसमें मौजूद शहद क्रीम की तरह काम करता है। इस फेशियल से एंटी-एजिंग समस्याएं दूर रहती हैं और चेहरे पर ग्लो (Glowing Skin) भी आता है।

आवश्यक सामग्री-
कॉफी – 1 टीस्पून
बेसन – 1/2 टीस्पून
चावल का आटा – 1/2 टीस्पून
दही – 1 टीस्पून
शहद – 1 टीस्पून
नींबू का रस – 1/2 टीस्पून

फेशियल करने का तरीका-

  • सबसे पहले चेहरे को सल्फेट फ्री शैंपू (Shampoo) से धो लें।
  • फिर इस मास्क को चेहरे पर लगाकर 3-4 मिनट मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप सर्कुलेशन राऊंड मोशन में मसाज करें।
  • फिर फेशियल स्टेप की तरह चेहरे की मसाज करें।
  • ठुड्डी, नाक, कान और माथे के प्रेशर प्वांइट को दवाएं। इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से टैपिंग करें। इससे फेशियल मसल्स एक्टिवेट होती हैं।
  • इसके बाद दोबारा इस मास्क की मोटी लेयर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे पानी से साफ कर लें।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...